*TV20 NEWS || झांसी: आपने दुनिया का सबसे बेहतर जीवनसाथी चुना, मगर मेरी किस्मत.. पति की मौत के बाद महिला ने दी जान!*

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी मोहल्ला में शुक्रवार सुबह एक 23 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। दो महीने पहले पति की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद से वह गहरे सदमे में थी। घटना के समय महिला घर की ऊपरी मंजिल पर नहाने गई थी, जहां दरवाजा काफी देर तक न खुलने पर परिजन चिंतित हुए और बाद में उसे फंदे पर लटका पाया। मृतका राधिका उर्फ ललिता की शादी इसी वर्ष 13 अप्रैल को हंसारी निवासी विशाल यादव से हुई थी। विशाल बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। परिवार के अनुसार शादी के बाद दोनों खुश थे और छुट्टियों में मनाली जाने की योजना भी बनी थी।

अचानक अक्टूबर में विशाल को हार्ट अटैक आया और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। पति की असामयिक मौत के बाद राधिका मानसिक रूप से टूट गई थी। परिजनों के मुताबिक वह कम खाना खाती थी और अक्सर कमरे में बंद होकर रोती रहती थी।
शुक्रवार सुबह जब वह ऊपर वाले कमरे में गई और देर तक नीचे नहीं आई तो परिवार ने दरवाजा खटखटाया। बंद होने पर खिड़की से झांककर देखा गया तो वह फंदे पर लटकी मिली। परिजन और पड़ोसी दरवाजा तोड़कर उसे नीचे लाए और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ रामवीर सिंह के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। राधिका के ससुर और देवर रेलवे में नौकरी करते हैं।
मौके से मिले एक पेज के सुसाइड नोट में राधिका ने परिवार से माफी मांगी और लिखा कि वह खुद को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पति की कमी को सहन नहीं कर पा रही थी। उसने लिखा कि परिवार ने उसके लिए सबसे अच्छा जीवनसाथी चुना था, पर उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। नोट में दो बहनों के नाम संदेश भी लिखा गया है।
VIRAL88