*TV20 NEWS || झांसी: आपने दुनिया का सबसे बेहतर जीवनसाथी चुना, मगर मेरी किस्मत.. पति की मौत के बाद महिला ने दी जान!*
झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी मोहल्ला में शुक्रवार सुबह एक 23 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। दो महीने पहले पति की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद से वह गहरे सदमे में थी। घटना के समय महिला घर की ऊपरी मंजिल पर नहाने गई थी, जहां दरवाजा काफी देर तक न खुलने पर परिजन चिंतित हुए और बाद में उसे फंदे पर लटका पाया। मृतका राधिका उर्फ ललिता की शादी इसी वर्ष 13 अप्रैल को हंसारी निवासी विशाल यादव से हुई थी। विशाल बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। परिवार के अनुसार शादी के बाद दोनों खुश थे और छुट्टियों में मनाली जाने की योजना भी बनी थी।





