TV 20 NEWS || AZAMGARH : थाना – मेंहनगर, जनपद आजमगढ़ हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
दिनांक 02.12.2025 को वादी रामपति राम पुत्र स्व० नोहर राम, निवासी ग्राम पिलखुआ थाना मेहनगर, आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई कि उसी दिन सुबह 08:00 बजे गोबर पाथने से मना करने की बात को लेकर विपक्षी सुनील राम एवं अन्य 04 व्यक्ति गाली-गलौज करते हुए मौके पर पहुँचे तथा जान से मारने की नीयत से टांगी (कुल्हाड़ी) से वादी पर प्रहार कर मारपीट की।
बीच-बचाव करने आई वादी की पोती करीना, करिश्मा तथा बहू निशा को भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 519/2025, धारा 109/115(2)/352/351(3) BNS पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी/पुलिस अभिरक्षा का विवरण / घटना का अनावरण
दिनांक 05.12.2025 को उपरोक्त पुलिस टीम रो0आम/तारीखी इमरोजा से तलाश दिनांक 02.12.2025 को वादी रामपति राम पुत्र स्व० नोहर राम, निवासी ग्राम पिलखुआ थाना मेहनगर, आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई कि उसी दिन सुबह 08:00 बजे गोबर पाथने से मना करने की बात को लेकर विपक्षी सुनील राम एवं अन्य 04 व्यक्ति गाली-गलौज करते हुए मौके पर पहुँचे तथा जान से मारने की नीयत से टांगी (कुल्हाड़ी) से वादी पर प्रहार कर मारपीट की।
बीच-बचाव करने आई वादी की पोती करीना, करिश्मा तथा बहू निशा को भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 519/2025, धारा 109/115(2)/352/351(3) BNS पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी/पुलिस अभिरक्षा का विवरण / घटना का अनावरण
दिनांक 05.12.2025 को उपरोक्त पुलिस टीम रो0आम/तारीखी इमरोजा से तलाश वांछित में रवाना थी कि इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर—सुनील राम पुत्र लोरिक राम, निवासी पिलखुआ थाना मेहनगर, आजमगढ़ व एक बाल अपचारी, निवासी पिलखुआ थाना मेहनगर, आजमगढ़ को पिलखुआ नहर के पास समय लगभग 13:50 बजे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त एवं बाल अपचारी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।वांछित में रवाना थी कि इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर—सुनील राम पुत्र लोरिक राम, निवासी पिलखुआ थाना मेहनगर, आजमगढ़ व एक बाल अपचारी, निवासी पिलखुआ थाना मेहनगर, आजमगढ़ को पिलखुआ नहर के पास समय लगभग 13:50 बजे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त एवं बाल अपचारी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।





