TV 20 NEWS || AZAMGARH : UBI बैंक फ़ूलपुर के पास SIS गार्ड अजय सिंह की बंदूक मोटरसाइकिल की टक्कर से गिरने पर आकस्मिक फायर हुए दो लोग घायल जिनमें से एक की हुई थी मृत्यु मामले में असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 03.12.2025 को मुकदमा वादी रामसजन चौहान पुत्र रामधानी चौहान, निवासी ग्राम बैसाड़ीह, थाना एवं तहसील फूलपुर, जनपद आजमगढ़, द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उनका पुत्र संजय चौहान, गाँव के ही निवासी लवकुश चौहान पुत्र स्व. जयनाथ चौहान के साथ UBI फूलपुर की मुख्य शाखा से पैसा निकालने गया था।
बैंक से बाहर आने के बाद दोनों बाइके के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी उन पर अचानक गोली चल गई, जिससे दोनों घायल हो गए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूचना मिली कि SIS का गार्ड, जो कैश वैन के साथ तैनात रहता है, सड़क पार करते समय अपनी बन्दूक लापरवाही से पकड़े हुए था, जिससे अचानक फायर हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ रास्ते में संजय चौहान की मृत्यु हो गई तथा लवकुश गंभीर रूप से घायल है।
गिरफ्तारी / घटना का अनावरण
श्रीमान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार (IPS) के निर्देश,
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 गंगाराम बिंद मय हमराह का0 अश्वनी यादव एवं का0 सौरभ कुमार यादव संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग हेतु माहुल मोड़ पर मौजूद थे।
इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अजय कुमार सिंह पुत्र स्व. भगवान सिंह, निवासी ग्राम सरायशादी, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 54 वर्ष) को जौमा की ओर जाने वाली कैफ़ी आज़मी रोड पर लगभग एक किलोमीटर आगे, दिनांक 06.12.2025 समय 12:30 बजे, कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बाद में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अजय कुमार सिंह पुत्र स्व. भगवान सिंह, निवासी ग्राम सरायशादी, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 54 वर्ष।
बरामदगी
• 02 अदद नाली बंदूक
• 02 अदद खोखा कारतूस (घटना के समय फायर)
• 08 अदद जिन्दा कारतूस
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 572/2025, धारा 105/110 BNS एवं 30 आयुध अधिनियम, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. व0उ0नि0 गंगाराम विन्द, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़
2. का0 अश्वनी यादव थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़
3. का0 सौरभ कुमार यादव थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़

VIRAL88