रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत 67 केन्द्रों को किया गया अनुमोदित

आजमगढ़ 19 फरवरी– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत किसानों से सीधे गेहुॅ खरीद क्रय एजेन्सीवार तहसील सदर के अन्तर्गत ब्लाक पल्हनी में खाद्य विभाग के 1, जहानागंज में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, एफसीआई के 1, सठियांव (मुबारकपुर) में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, रानी की सराय में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, तहसील सगड़ी के अन्तर्गत ब्लाक बिलरियागंज में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, महराजगंज में खाद्य विभाग के 1, हरैया में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, अजमतगढ़ (जीयनपुर) में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 4, तहसील बूढ़नपुर के अन्तर्गत ब्लाक अहरौला में पीसीएफ के 2, अतरौलिया में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, कोयलसा में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, तहसील निजामाबाद के अन्तर्गत ब्लाक तहबरपुर मे खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, मिर्जापुर में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, मुहम्मदपुर में खाद्य विभाग के 1, एफसीआई के 1, तहसील फूलपुर के अन्तर्गत ब्लाक अहरौला में पीसीएफ के 1, फूलपुर में खाद्य विभाग के 1, पवई में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, तहसील मार्टीनगंज के अन्तर्गत ब्लाक मार्टीनगंज में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 5, तहसील लालगंज के अन्तर्गत ब्लाक लालगंज में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, तरवां में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 3, ठेकमा में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 4, पल्हना में पीसीएफ के 1, तहसील मेंहनगर के अन्तर्गत ब्लाक मेंहनगर में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 5, तरवां में पीसीएफ के 1, पल्हना में पीसीएफ के 1, इस प्रकार कुल 67 केन्द्रों को अनुमोदित किया गया है।