विस्तार से जानें क्या हैं उत्तर प्रदेश बजट में ख़ास …देखें खबर में

लखनऊ/ यूपी: उत्तर प्रदेश बजट

♟️5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का है बजट.
♟️सुरेश खन्ना का बयान- वित्तीय बर्ष 2021-22 का बजट वित्त मंत्री ने पेश करना किया शुरू.
♟️2020 पूरे विश्व के लिए चुनौती पूर्ण रहा.
♟️प्रदेश का चिकित्सा तंत्र के साथ साथ पुलिस विभाग ने भी बड़े स्तर पर काम किया.
♟️कोरोना काल में ऐतिहासिक काम हुआ.
♟️54 लाख को भरण पोषण भत्ता दिया.
♟️29.58 करोड़ मानवदिवस मनरेगा में सृजित किए
40 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज ने अपने घरों को भेजा
बेकार पड़ी सरकारी संपत्तियों पर निजी क्षेत्र की मदद से बनेंगे औद्योगिक पार्क.
♟️40 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज ने अपने घरों को भेजा.
♟️प्रतियोगी छात्रों को फ्री कोचिंग की व्यवस्था की गई.
♟️7.02 करोड़ बैंक खाते खुले हैं यूपी में इस साल जनवरी तक.
♟️2021-2022 का कुल बजट 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ का है.
♟️2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये का था.
♟️38 हज़ार करोड़ का इस साल ज़्यादा है बजट.
♟️वित्तीय वर्ष 2017-18 में 3.84 लाख करोड़ का बजट था.
♟️2018-19 में 4.28 लाख करोड़ का बजट था.
♟️2019-20 में 4.79 लाख करोड़ का बजट था.
♟️10 लाख 35 हज़ार नए राशन कार्ड बनाये गए.
♟️योगी सरकार ने इस बार के बजट में विभिन्न जिलों में अधिवक्ता चैंबर निर्माण के लिए 20 करोड़ रूपए का आवंटन किया है.
♟️युवा अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु 5 करोड़ रूपए का कार्पस फंड आवंटित.
♟️बजट भाषण, 54 लाख को भरण पोषण भत्ता दिया, 29.58 करोड़ मानवदिवस मनरेगा में सृजित किए, 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज ने अपने घरों को भेजा.
♟️बेकार पड़ी सरकारी संपत्तियों पर निजी क्षेत्र की मदद से बनेंगे औद्योगिक पार्क, 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज ने अपने घरों को भेजा.
♟️सुरेश खन्ना ने कहा, प्रदेश का चिकित्सा तंत्र के साथ साथ पुलिस विभाग ने भी बड़े स्तर पर काम किया, कोरोना काल में ऐतिहासिक काम हुआ.
♟️प्रतियोगी छात्रों को फ्री कोचिंग की व्यवस्था की गई, 7.02 करोड़ बैंक खाते खुले हैं यूपी में इस साल जनवरी तक.
♟️महिला शक्ति केंद्रों के लिए 32 करोड़ की व्यवस्था.
♟️सभी प्रकार का इलाज उत्तर प्रदेश में हो इस तरह की कोशिश की जा रही है.
♟️पीजीआई में लेवल 3 की लाइव स्थापित की जाएगी.
♟️30 अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेजों का संचालन किया जाएगा.
♟️9 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण प्रगति पर है.
♟️निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों के लिए 950 करोड़ रुपए का बजट दिया गया.
♟️डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिए 32 करोड़ की व्यवस्था की गई.
♟️यूनानी और होमोपैठिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम हो रहा है इसको बढ़ावा दिया जाएगा.
♟️2022 तक शहर और गांवों के घर-घर तक नल से पानी पहुंचाया जाएगा.
♟️प्रदेश में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जा रही है.
♟️पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के लिए 1107 करोड़ रुपए की व्यवस्था की gayi hai
Dr murli dhar singh