सपा जिला कार्यालय पर समाज सुधारक सन्त गाडगे जी की 145वीं जयंती मनाई गयी

आजमगढ़। सपा जिला कार्यालय पर समाज सुधारक सन्त गाडगे जी की 145वीं जयंती मनाई गयी। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी। अध्यक्षता हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया
हवलदार यादव ने कहा कि सन्त गाडगे निष्काम कर्मयोगी थे उन्होंने गौशालायें, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराकर गरीबों का उत्थान किया। वे आडम्बर के विरोधी थे। स्वच्छ भारत अभियान के प्रणेता के रूप मंे जाने जाते थे।
हरिप्रसाद दूबे ने कहा कि संत गाडगे जी मानवता के महान उपासक थे। उनका समाज सुधार आन्दोलन सबके लिए प्रेरणादायक है।
सिकन्दर चैधरी ने कहा कि धोबी समाज में पैदा होकर उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान आकर्षित किया तथा शिक्षा के लिए लोगों को जागरूक करते थे। डा0भीमराव अम्बेडकर उनसे प्रेरणा लेकर आरक्षण की व्यवस्था दिया। जिसके कारण मा0मुलायम सिंह यादव जी ने अपनी सरकार में पंचायतों में आरक्षण देकर पिछड़े व दलित समाज को जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रमुख, प्रधान व सदस्य बनने का अवसर दिया।
गोष्ठी में पूर्व मंत्री डा0रामुदलार राजभर, जयराम सिंह पटेल, शिवसागर यादव, श्यामदेव चैहान, राजेश यादव, राजाराम सोनकर, चन्द्रिका निषाद, वेदप्रकाश यादव, शैलेन्द्र यादव, सन्तलाल विश्वकर्मा, अजीत राव, प्रेमा यादव, सुनीता उपाध्याय, किरन श्रीवास्तव, द्रोपदी पाण्डेय, गुड्डी देवी, श्रृंगारी गौतम, मिर्जा मसूद बेग, वीरेन्द्र भारती, विनित राय, राजेश सरोज, महाबीर गुप्ता, योगेन्द्र यादव आदि थे।