पी0आर0डी0 जवानों को मास्टर ट्रेनर के रूप में पुलिस लाईन आजमगढ़ में किया जा रहा है प्रशिक्षित

आजमगढ़ 23 फरवरी– प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ के 865 प्रशिक्षित जवानों की सक्रियता एवं गतिशीलता की स्थिति में सुधार किये जाने हेतु जनपद के प्रत्येक ब्लाक के 06-06 प्रशिक्षित पी0आर0डी0 जवानों इस प्रकार कुल 132 पी0आर0डी0 जवानों को मास्टर ट्रेनर के रूप में पुलिस लाईन आजमगढ़ में दिनांक 22 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक पुलिस विभाग के ट्रेनर द्वारा विभागीय दिशा-निर्देश के तहत सुधारात्मक दृष्टि से अनुशासित व सक्रिय बनाये रखने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। पी0आर0डी0 जवानों को सभी तौर तरीके अपनाने होंगे जो पुलिस कर्मियों द्वारा अपनाये जाते हैं ऐसे में सभी पी0आर0डी0 जवानों को 05 दिवसीय प्रशिक्षण देने की व्यवस्था बनायी गयी है।
05 दिवसीय अनावासीय पी0आर0डी0 प्रशिक्षण पुलिस विभाग के प्रशिक्षक उपनिरीक्षक सहस्त्र पुलिस छबिनाथ सिंह यादव, भूपेन्द्र सिंह, साधूशरण यादव, मुख्य आरक्षी शारीरिक प्रशिक्षक अशोक कुमार यादव व शेराज अहमद द्वारा जवानों को समय से उठना, दौड़, मार्च पास्ट करना, ड्रिल, वर्दी पहनने के साथ ही अनुशासित रहने की जानकारी दी जा रही है। इनके सहयोग के लिए युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्ष दल विभाग से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव एवं बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। पी0आर0डी0 जवानों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त प्रत्येक विकास खण्ड के 06 पी0आर0डी0 जवानों द्वारा विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक महीने में विकास खण्डों में होने वाले रिफ्रेशर परेड में विकास खण्ड के पी0आर0डी0 जवानों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी आजमगढ़ राजनेति सिंह ने बताया कि जवानों के प्रशिक्षित होने से पी0आर0डी0 जवानों की कार्यपद्यति में सुधार के साथ ही साथ अनुशासन व कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा।