गरीबों के निवाले पर अफसरों का डांका

संवाददाता- आशा राम वर्मा, अम्बेडकरनगर

अम्बेडकरनगर जनपद में कोटेदारों ने अधिकारियों पर राशन की घटतौली का करने का गंभीर आरोप लगाया है। जिसके चलते गरीब जनता का राशन उन्हें कम मिल पा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत जिलापूर्ति अधिकारी से भी की है। जनपद के प्रत्येक गांव में सरकार कोटेदारों के माध्यम से गरीबों को दो वक्त की रोटी मिलती रहे इसलिए सस्ते दामों पर अनाज मुहैया कराती है, और साथ ही कोटेदार वितरण में हेराफेरी न कर सके, इसलिए सरकार ने बायोमेट्रिक व्यवस्था भी लागू की है। पीड़ित कोटेदारों का कहना है कि विभागीय अधिकारी उन्हें तय राशन से कम राशन देते हैं. सरकार की तरफ से यदि हमें 100 कुंतल गल्ला मिलना चाहिए, तो उन्हें 4 कुंतल कम दिया जाता है. इसका सीधा असर गरीबों पर पड़ेगा है।अगर हमें राशन कम दिया गया, तो हम कार्डधारकों को राशन कम ही देंगे। वही राकेश कुमार जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराएंगे शिकायत सही मिलने पर कार्यवाही की जाएंगी।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot