दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत तमाम जानकारियाँ इस साइड पर देखें

आजमगढ़ 23 फरवरी– जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने जनपद आजमगढ़ में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 में वित्तीय वर्ष 2020-21 में समाज कल्याण के छात्रवृत्ति पोर्टल पर अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं का डाटा संदेहास्पद की श्रेणी में प्राप्त हुआ है, जिसे एनआईसी आजमगढ़ की साईड पर भी अपलोड करा दिया गया है। azamgarh.nic.in की साईड से प्राप्त कर सकते हैं। उक्त योजना से सम्बन्धित छात्रों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालय/संस्था से सम्पर्क कर अपने छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की संदिग्धता की जानकारी करके संदिग्धता निवारण हेतु प्रत्यावेदन पत्र एवं वांछित साक्ष्य अपने विद्यालय/संस्था में तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें।
उन्होने जनपद के समस्त कक्षा 11-12 के शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के छात्रों का संदेहास्पद डाटा का निवारण करते हुए अभिलेख सहित प्रत्योवदन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में तत्काल जमा करना सुनिश्चत करें, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित छात्र एंव संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।