*TV20 NEWS || AZAMGARH :इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा शिब्ली नेशनल कॉलेज, पहाड़पुर में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की स्वीकृति*

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा दिनांक: 07 जनवरी 2026 को माननीय कुलपति की स्वीकृति
के अंतर्गत शिब्ली नेशनल कॉलेज, पहाड़पुर, जनपद-आजमगढ़ में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है।
स्वीकृत कार्यक्रम.                   (LSC – code -48065)
• B.A.
    ॰ BAFPC → B.A (Food & Nutrition / Home Science – subject specific)
॰ B.Com (Bachelor of Commerce – Finance)
॰ MAARD → M.A (Rural Development)
॰ MAAUD → M.A (Adult Education / Lifelong Learning)
• M.A (Education)
•M.A (History)
• M.A (Economics)
• M.Com (Master of Commerce)
• M.A (Sociology)
•M.A (Political Science)
महाविद्यालय के समन्वयक (Coordinator)
डॉ. ज़ाहिद ने बताया कि इस अध्ययन केंद्र के माध्यम से आजमगढ़ एवं आस-पास के जिलों के विद्यार्थियों को घर के पास उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे दूरस्थ शिक्षा को नई मजबूती मिलेगी और शैक्षिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
अधिक जानकारी एवं प्रवेश हेतु संपर्क करें
समन्वयक: डॉ. मोहम्मद ज़ाहिद
                                                  9260947878
हेड ऑफ़ इंस्टीटूशन :
 प्रिंसिपल प्रोफेसर अफ़सर अली