आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में मतदाता सूची सत्यापन (एसआईआर) कार्य के दौरान बाधा डालने और भाजपा पदाधिकारियों पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जनवरी 2026 को जाफरपुर गांव में मतदाता सूची सत्यापन का कार्य चल रहा था। इस दौरान भाजपा बूथ अध्यक्ष जयश्री चौहान और महामंत्री राजेन्द्र चौहान ने सत्यापन में अनियमितता को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। इसी बात से नाराज होकर बलिराम चौहान और उसके साथियों ने एक राय होकर लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर और धारदार हथियारों से जयश्री चौहान पर हमला कर दिया।
हमले में जयश्री चौहान के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश होकर गिर पड़े। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उनकी जान बच सकी। आरोप है कि जाते समय अभियुक्तों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
इस घटना के संबंध में थाना मेंहनगर में मुकदमा संख्या 07/2026 धारा 3(5)/110/352/351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने 7 जनवरी को वांछित अभियुक्त राजनेत चौहान को गिरफ्तार किया। इसके बाद 8 जनवरी को पुलिस ने चार अन्य अभियुक्तों राकेश चौहान, अम्बुज चौहान, फूलबदन चौहान और छोटेलाल चौहान को उनके घरों से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि मतदाता सूची जैसे संवेदनशील कार्य में बाधा डालने और हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की विवेचना जारी है।





