TV 20 NEWS || AZAMGARH : मिशन शक्ति फेज–5.0 : महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन की दिशा में ठोस पहल

माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन सुनिश्चित करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज–5.0 का शुभारम्भ दिनांक 20.09.2025 को किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ के समस्त थानों पर मिशन शक्ति केन्द्रों की स्थापना की गई है, जिनका उद्देश्य पूर्णतः महिला-केंद्रित, संवेदनशील एवं प्रभावी कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करना है।

दिनांक 08.01.2026 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन आजमगढ़ स्थित सभागार में मिशन शक्ति केन्द्रों के संचालन, प्रबंधन, मासिक कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन तथा अब तक की गई कार्यवाहियों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर मिशन शक्ति केन्द्रों के प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने केन्द्रों के समस्त अभिलेखों व रजिस्टरों के साथ उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान रजिस्टरों का गहन अवलोकन किया गया तथा केन्द्रों पर सहायता प्राप्त कर चुकी पीड़ित महिलाओं के मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर उनसे प्रत्यक्ष फीडबैक लिया गया, जिससे कार्यप्रणाली की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जा सके।

मिशन शक्ति केन्द्रों के माध्यम से महिला उत्पीड़न की शिकार पीड़िताओं को उनके आगमन से लेकर पुनः मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः सशक्त होने तक—
✔️ काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन
✔️ पुलिस सहायता
✔️ चिकित्सा सहायता
✔️ कानूनी सहायता
✔️ मनोवैज्ञानिक परामर्श
✔️ पुनर्वास व आश्रय
✔️ मुआवजा एवं क्षतिपूर्ति दिलाने
✔️ महिलाओं हेतु संचालित विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार
सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

👉 आजमगढ़ पुलिस महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है तथा मिशन शक्ति के माध्यम से एक सुरक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर समाज के निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत है।