आजमगढ़ 08 जनवरी– उ०प्र० राज्य महिला आयोग की मा० सदस्य डा० प्रियंका मौर्या द्वारा आज जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिक्षक द्वारा मा० महोदया को बुके देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मा० महोदया द्वारा केक काट कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें नवजात बच्चियों को बेबी किट, कम्बल, मिठाई उपहार के रूप में दिया गया और उनकी माताओं को महोदया द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया तथा महोदया द्वारा उनकी माताओ को आश्वासन दिया गया कि बेटियां बेटों से कम नही है, इन्हे बेहतर शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा की जरूरत है, जिससे यह अच्छे समाज, देश और राष्ट्र का निर्माण कर सकेगी।
महोदया द्वारा बताया गया कि हम सभी को परम्परागत सोच को बदलना होगा, तभी हम बेटा और बेटी के अन्तर को समाप्त कर पायेगें।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय द्वारा कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं यह भी अवगत कराया गया की उ०प्र० सरकार द्वारा बच्चियों को पढ़ाई के लिए 06 श्रेणियो में कुल रू0 25000 दिया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, संजय कुमार शाही, प्रोजेक्ट क्वाडिनेटर चाइल्ड हेल्प लाईन आजमगढ़, प्रीति उपाध्याय, डिस्ट्रीक मिशन क्वाडिनेटर आजमगढ़, सरिता पाल, केन्द्र प्रबन्धक वन स्टाप सेन्टर आजमगढ़ उपस्थित रहें।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-08.01.2026——–





