*TV20 NEWS || AZAMGARH : छह घंटे में मोबाइल चोरी का सफल अनावरण, 20 साल से कार्यरत कर्मचारी गिरफ्तार*

*थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ में 06 घण्टे के भीतर “मनोज कन्हैया मोबाइल” दुकान चोरी का सफल अनावरण करते हुए 20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 14 चोरी के मोबाइल, 03 टैबलेट (कीमत लगभग ₹4.75 लाख) तथा अवैध तमंचा-कारतूस बरामद किया गया, के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिहं की बाइट ।*

आजमगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल की दुकान में हुई लाखों रुपये की चोरी का 06 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए लाखों रुपये के मोबाइल व टैबलेट बरामद करने पर वादी (दुकान मालिक) द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ का आभार व्यक्त किया गया।

आजमगढ़। थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित “मनोज कन्हैया मोबाइल” दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुकान के ही 20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि आरोपी के कब्जे से कुल 14 चोरी किए गए मोबाइल, 3 टैबलेट और एक अवैध तमंचा-कारतूस बरामद किया गया। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग ₹4.75 लाख आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से दुकान के संचालन से जुड़े होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था और स्टॉक की पूरी जानकारी रखता था। इसी का फायदा उठाकर उसने चोरी की योजना बनाई और चोरी को अंजाम दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि “हमारा लक्ष्य अपराधों की जड़ तक पहुँचकर अपराधियों को तुरंत पकड़ना है। इस मामले में भी हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल छह घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया और चोरी का सारा माल बरामद कर लिया। यह न सिर्फ जनता के विश्वास को मजबूत करता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि पुलिस हर स्थिति में सतर्क है।”

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के साथ सहयोग करें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है

स्थानीय लोग इस सफलता की सराहना कर रहे हैं और पुलिस की तत्परता को अनुकरणीय बता रहे हैं। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि चोरी और अन्य अपराध चाहे कितने भी पेशेवर क्यों न हों, पुलिस की सतर्कता और कार्यक्षमता के सामने टिक नहीं सकते।