*TV20 NEWS || AZAMGARH :सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के लिए नगदी रहित (Cashless) उपचार योजना पर कार्यशाला आयोजित*
*प्रेस नोट*
*सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के लिए नगदी रहित (Cashless) उपचार योजना पर कार्यशाला आयोजित*
आज दिनांक *09.01.2026* को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ डॉ० अनिल कुमार* के निर्देशन एवं *अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी* के पर्यवेक्षण में सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को त्वरित एवं नगदी रहित उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक *कार्यशाला का आयोजन* किया गया।
कार्यशाला में *सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार* द्वारा संचालित सड़क दुर्घटना पीड़ितों हेतु *नगदी रहित (Cashless) उपचार योजना की पात्रता, मानदंड, प्रक्रिया एवं लाभ* के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित अधिकारियों को बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समयबद्ध एवं प्रभावी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिक उद्देश्य है, जिससे जीवन रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कार्यशाला के दौरान जनपद के *समस्त थानों के क्रिटिकल कॉरिडोर प्रभारी, सड़क दुर्घटना से संबंधित अभियोगों के विवेचक,* एवं *यातायात पुलिस कर्मियों को ई-डीएआर (e-DAR – इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट)* प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में ई-डीएआर की उपयोगिता, समयसीमा एवं विधिक प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों को शीघ्र चिकित्सकीय सहायता दिलाना तथा नगदी रहित उपचार योजना का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
कार्यशाला का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम करना एवं पीड़ितों को त्वरित राहत प्रदान करना रहा।





