*TV20 NEWS || AZAMGARH :जमीन पर अवैध निर्माण के विरोध में करीम बक्श ने न्यायालय से कार्रवाई की मांग की*
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय,
आजमगढ़।
विषयः जमीन विवाद मामले में न्याय की गुहार अत्यधिक आवश्यक
महोदय,
मैं करीम बक्श, पुत्र स्वर्गीय हनीफ, निवासी ग्राम मंदूरी, पोस्ट कन्धरापुर, थाना कन्धरापुर, जिला आजमगढ़, आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ विपक्षी राजाराम निषाद, पुत्र गोमती निषाद, निवासी उपरोक्त, द्वारा जमीन पर अवैध रूप से पक्का घर बनाया जा रहा है, जो कि मेरे अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है।
महोदय, विपक्षी राजाराम पूरी तरह से कानून को नहीं समझ रहा है और उसने पुलिस और लेखपाल को पैसे देकर अपने पक्ष में कर लिया है, जो कि एक गंभीर अपराध है। में पिछले चालीस दिनों से हर जगह गुहार लगा रहा हूं, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जो कि मेरे साथ अन्याय है। विपक्षी राजाराम का राजनीति से भी समर्थन मिल रहा है, जो कि इस मामले को और भी गंभीर बनाता है। महोदय, मैंने आपके न्यायालय में धारा 302 के तहत एक मुकदमा दर्ज कराया है और एक अन्य मुकदमा दीवानी में भी चल रहा है, लेकिन पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही है और स्टे ऑर्डर मांग रही है, जो कि मिलजुमला नंबर में नहीं मिलता है। यह मेरे साथ स्पष्ट रूप से अन्याय है और मुझे लगता है कि पुलिस और विपक्षी के बीच सांठगांठ है। आप के न्यायालय के द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय से 30(2) धारा की रिपोर्ट लगाने को कहा था, जो दिनांक 09/12/2025 को उन्हें प्राप्त होने के बावजूद अभी तक रिपोर्ट आपके न्यायालय में नहीं प्रेसित हो सकी है, जो कि एक गंभीर लापरवाही है। महोदय, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और विपक्षी राजाराम के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। मैं आपके न्याय की आशा करता हूं और मुझे विश्वास है कि आप मेरे साथ न्याय करेंगे।
अतः आप श्रीमान् जी से निवेदन करता हूँ कि हम प्रार्थी के प्रार्थना पत्र को देखते हुए तत्काल कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें प्रार्थी आप श्रीमान् जी का अभारी रहेगा।
दिनांक 09.01.2026
प्रार्थी
करोम बाय
करीम बक्स पुत्र स्व०हनीफ
ग्राम मंदुरी पोस्ट पचखोरा थाना-कन्धरापुर, तहसील-सगडी जिला आजमगढ़।
मो०नं०- 9569091796





