आजमगढ़ 09 जनवरी– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक-01.01.2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 हेतु घोषित किये गये कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभा यथा 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आजमगढ़, 348-निजामाबाद 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (अ०जा०) एवं 352-मेंहनगर (अ०जा०) की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक-06.01.2025 को जनपद के समस्त मतदेय स्थल पर कर दिया गया है।
उक्त प्रकाशित निर्वाचक नामावलियां दिनांक-11.01.2026 को समस्त मतदेय स्थलों पर संबंधित बी०एल०ओ० द्वारा पढ़ी जायेगी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अन्तर्गत प्रारूप 6, प्रारूप 7 एवं प्रारूप-8 पर दावे एवं आपत्तियां दिनांक-06.01.2026 से 06.02.2026 तक सम्बन्धित बी०एल०ओ० द्वारा प्राप्त किया जायेगा। उक्त अवधि में दावे/आपत्तियां प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित बी०एल०ओ० को पर्याप्त मात्रा में प्रारूप-6, प्रारूप-7 एवं प्रारूप-8 उपलब्ध करा दिया गया है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद-आजमगढ़ के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील किया है कि दिनांक-11.01.2026 को अपने-अपने मतदेय स्थल पर मतदाता सूची पढ़े जाने के समय उपस्थित होने का कष्ट करें। साथ ही अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु अधिक से अधिक संख्या में फार्म-6 भरवाने में सहयोग करें।





