TV 20 NEWS || AZAMGARH :नई किरण प्रोजेक्ट से उजड़ा परिवार फिर जुड़ा,परिवार परामर्श से सुलझा प्रताड़ना व भरण-पोषण का मामला

नई किरण प्रोजेक्ट के तहत एक परिवार में आई नई रोशनी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली परिसर स्थित परिवार परामर्श प्रकोष्ठ / नई किरण में बैठक आयोजित की गई।

➡️ एक पत्रावली में दोनों पक्षों को काउंसलिंग हेतु बुलाया गया।

➡️ अथक प्रयास एवं समझाइश के बाद आपसी सहमति से समझौता कराया गया।

➡️ प्रकरण पति के निधन के बाद देवर व सास द्वारा प्रताड़ना एवं भरण-पोषण से जुड़ा था।

👉 नई किरण प्रोजेक्ट बिखरे परिवारों को जोड़ने एवं पारिवारिक न्यायालयों के कार्यभार को कम करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।

👉 अगली तिथि 18.01.2026 नियत की गई है।

कुल समझौते – 01

इस पुनीत कार्य में परिवार परामर्श प्रकोष्ठ की टीम उपस्थित रही।