संवाददाता- जनार्दन चौहान, सरायमीर
आजमगढ़, सिधारी थाने के मिल्कीपुर निवासी सोनू जो राजगीर का काम करता है ने ठेकेदार रोशन निषाद निवासी चौबेपुर थाना कप्तानगंज के यहाँ मज़दूरी करता था| आरोप लगाया है कि 17 जनवरी 2020 को मजदूरी की मांगा किया तो ठेकेदार ने गाली गुप्ता देते हुऐ बेरहमी से पिटा और कब अपने ऊपर हुवे घटना की शिकायत
थाना सिधारी पुलिस को बतायी तो पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की और न पुलिस ने मुक़दमा भी दर्ज नहि किया |
पीड़ित ने पुलिस अधिक्षक आजमगढ़ से लगाया न्याय की गौहार|