संवाददाता-संदीप निगम,महराजगंज
जहाँ पूरे प्रदेश में प्रदेश के 70 वर्ष पूरे होने पर तरह तरह की झांकिया निकाल कर जश्न मनाया जा रहा है । जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश के 70वा वर्षगाँठ पूरे धूमधाम से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि सासंद पंकज चौधरी व विशिष्ट अतिथि प्राकलन समिति के सभापति व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता डीएम उज्ज्वल कुमार ने किया।सभी जनप्रतिनिधियों ने केक काटकर प्रदेश का 70वा वर्षगाँठ मनाया।
वही एडिशनल एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस कर्मियों को अपनी मताधिकार प्रयोग करने तथा सुचितापूर्ण कार्य करने सहित ईमानदारी का शपथ दिलाया।