प्रतिष्ठित शुभम गोल्डी मसाले प्रा0लि0 के ‘‘टोमैटो पूरी’’ का सैम्पल जॉच में अधोमानक एवं मिथ्याछाप घोषित हुआ, भेजी गई सूचना

आजमगढ़ 05 मार्च– अभिहीत अधिकारी डॉ0 दीनानाथ यादव ने बताया है कि प्रतिष्ठित शुभम गोल्डी मसाले प्रा0लि0 के ‘‘टोमैटो पूरी’’ का सैम्पल को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जॉच हेतु निर्दिष्ट खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया था, जो कि जॉच में अधोमानक एवं मिथ्याछाप घोषित हुआ। जिस पर संबंधित खाद्य कारोबार कर्ताओं एवं कम्पनी को सूचना प्रेषित कर दी गयी है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 में उपरोक्त हेतु 5 लाख रु0 तक का अर्थदण्ड का प्रावधान है।