भारतीय खाद संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण के तहत इन – इन क्षेत्रों से भेजे गये नमूनें

आजमगढ़ 06 मार्च — जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ की जनपद में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भारतीय खाद संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण के निर्देशन में चलाये जा रहे “ईट राइट चैलेंज“ कार्यक्रम के अन्तर्गत सत्त नियमित प्रवर्तन कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गये थे। जिस पर खाद्य सचल दल द्वारा पूरे जनपद मे अभियन चलाकर फरवरी 21 माह में अब तक सर्वाधिक बूढ़नपुर से 11, लालगंज से 13, मेंहनगर से 06, निजामाबाद से 11, नगर पालिका आजमगढ़ से 07, फूलपुर से 08, सदर से 23 व सगड़ी से 17 इस प्रकार कुल 96 नमूने छापा मार कर सभी विभिन्न खाद्य पदार्थे जैसे पनीर, दूध, मैदा, छेेना, मिठाई, तेल, दाल, मसाले व घी इत्यादि के जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।