आजमगढ़ 22 मार्च– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में मतदान/ मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कराये जाने हेतु डीएवी डिग्री कालेज, रैदोपुर, आजमगढ़ एवं डीएवी इण्टर कालेज, रैदोपुर, आजमगढ़ की आवश्यकता है।
उक्त प्रयोजन के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने उ0प्र0 पंचायत राज अधिनियम-1947 की धारा 12 ख, ग, क में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत डीएवी डिग्री कालेज, रैदोपुर, आजमगढ़ एवं डीएवी इण्टर कालेज, रैदोपुर, आजमगढ़ को दिनांक 25 मार्च 2021 से दिनांक 23 अप्रैल 2021 तक तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत किया है।