जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रतिदिन नियमित रूप से राजकीय बालिका इण्टर कालेज में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम में समीक्षा की

आजमगढ़ 23 मार्च– जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 वीके शर्मा ने बताया कि समस्त बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों को पूर्ण रूप से संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान दी गयी थी, जिसका अनुपालन समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, यू0पी0 बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड, माध्यमिक विद्यालय द्वारा विद्यालयों में सुनिश्चित कराया जा रहा है, जैसे- मुख्य प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क की स्थापना, दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अन्तराल पर हैण्डवास, सेनेटाइजर का उपयोग, थर्मल स्कैनिंग आदि। जैसा कि समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक,यू0पी0 बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड, अवगत हैं कि विगत दिनों में कोरोना के सक्रिय केसों में मामूली वृद्धि हुई है। ऐसी स्थिति में कोविड रोग के नये मामलों को रोकने के लिए अधिक संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले यात्रियों के कोविड संक्रमण हेतु जॉच कराया जाना आवश्यक है, ताकि कोरोना वायरस के नवीन संचरण की संभावना को न्यूनतम किया जा सकें।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रतिदिन नियमित रूप से राजकीय बालिका इण्टर कालेज में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम में समीक्षा की जा रही है। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सार्वजनिक स्थानों के साथ विद्यालयों में भी पूर्व की भॉति पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने एवं क्रियाशील रखने एवं एस0ओ0पी0 का कड़ाई से पालन किये जाने का निर्देश दिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक,यू0पी0 बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड को पुनः सचेत किया है कि विद्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को पुनः सक्रिय करा दें। शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को मास्क लगाना अनिवार्य है। ऐसी स्थिति में विद्यालय में सेनेटाइजर एवं मास्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की पहचान हेतु प्रत्येक शिक्षक, कर्मचारी, छात्र एवं अभिभावक सभी को जागरूक किया जाय, ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।