भुमाफ़ियायो पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप

रिपोर्ट सोनू सेठ, आजमगढ

देवगांव कोतवाली निवासी अशोक राय ने क्षेत्र के लेखपाल और प्रधान की पर आरोप लगाया है राय का कहना है की लेखपाल व प्रधान की मिली भगत से एक भू माफिया को जमीन उसके नाम कर दिया गया है आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई और कहा कि लेखपाल व प्रधान दोनों मिलकर उनकी जमीन को एक भूमाफिया के हाथों बेच दिया है जिससे हम लोग काफी परेशान हैं उसी से हमारा जीवन चलता था जिलाधिकारी ने एसडीएम को आदेश किया कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करें|

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot