त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांति एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति में संशोधन

आजमगढ़ 26 मार्च– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांति एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए जिला पंचायत अधिकारी को प्रभारी अधिकारी रूटचार्ट एवं कम्युनिकेशन प्लान, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी, विकास खण्ड बिलरियागंज, हरैया, अजमतगढ़, महराजगंज, अतरौलिया, कोयलसा, अहरौला, मिर्जापुर, तहबरपुर, मार्टीनगंज, फूलपुर, पवई हेतु अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड-2 राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी को सहायक प्रभारी अधिकारी टेण्ड, फर्नीचर एवं बैरीकेटिंग व्यवस्था, विकास खण्ड पल्हनी, रानी की सराय, मेंहनगर, तरवां, मुहम्मदपुर हेतु अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड-5 विजय सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी टेण्ड, फर्नीचर एवं बैरीकेटिंग व्यवस्था, विकास खण्ड सठियांव, लालगंज, जहानागंज, ठेकमा, पल्हना हेतु अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड लो0नि0वि0, राकेश वर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी टेण्ड, फर्नीचर एवं बैरीकेटिंग व्यवस्था, विकास खण्ड पल्हनी हेतु अधि0अभि0विद्युत वितरण खण्ड प्रथम अरविन्द सिंह, विकास खण्ड बिलरियागंज, महराजगंज, अजमतगढ़, हरैया हेतु अधि0अभि0विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय, विकास खण्ड लालगंज, ठेकमा, तरवॉ, मेंहनगर, पल्हना, मुहम्मदपुर, मिर्जापुर, तहबरपुर, रानी की सराय हेतु अधि0अभि0 विद्युत वितरण खण्ड तृतीय एमके अग्रवाल, विकास खण्ड फूलपुर, पवई, मार्टीनगंज, अहरौला हेतु अधि0अभि0 विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ शिवा जी सिंह, विकास खण्ड जहानागंज, सठियांव हेतु अधि0अभि0 विद्युत वितरण खण्ड-6, आरपीएस यादव को प्रभारी अधिकारी विद्युत व्यवस्था, मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, मतदाता सूची, जिला विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी भोजन एवं जलपान व्यवस्था तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को सहायक प्रभारी अधिकारी भोजन एवं जलपान व्यवस्था, नियुक्त किया गया है।
इसी के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान/ मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण, जिला पूर्ति अधिकारी को प्रभारी अधिकारी भोजन एवं जलपान व्यवस्था तथा सहायक निबन्धक सहाकारी समितियॉ को सहायक प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी एवं सीसी टीवी, के कार्य से मुक्त किया जाता है।