नामांकन फॉर्म जिला पंचायत कार्यालय से निर्धारित शुल्क पर विक्रय किया जा रहा है, जाने ये दो खास बातें

आजमगढ़ 30 मार्च– अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य का नामांकन फॉर्म जिला पंचायत कार्यालय से निर्धारित शुल्क पर विक्रय किया जा रहा है। जिन आवेदकों द्वारा नामांकन फॉर्म के साथ शपथ पत्र का प्रारूप- प्रारूप-1 प्राप्त नहीं किया गया है, वे जिला पंचायत कार्यालय के संबंधित काउंटर से शपथ पत्र का प्रारूप- प्रारूप-1 प्राप्त करना सुनिश्चित करें।