गुरूद्वारा चरण पादुका साहिब में 2 अप्रैल से होने वाले तीन दिवसीय जोड़ मेला की तैयारियां अंतिम दौर में

आजमगढ़। निजामाबाद के ऐतिहासिक गुरूद्वारा चरण पादुका साहिब में 2 अप्रैल से होने वाले तीन दिवसीय जोड़ मेला एवं महान गुरमत समागम की तैयारियां अंतिम दौर में है। यह आयोजन गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव को समर्पित हैं जो सम्पूर्ण विश्व में मनाया जायेगा। उक्त आशय की संयुक्त जानकारी देते हुए बाबा सतनाम सिंह व जगदीश सिंह ने देते हुए आगे बताया कि यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है। आगे बताया कि 2 अप्रैल की सुबह आठ बजे से श्री अखंड पाठ साहिब कार्यक्रम से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके बाद 3 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से चार बजे तक सुखमनी साहिब जी पाठ होगा। इसके बाद रैन सभाई कीर्तनी सेवक जत्था वाराणसी द्वारा रात्रि 9 बजे से 4 बजे तक किया जायेगा। अंतिम दिन 4 अप्रैल की सुबह 8 बजे से 9 बजे तक सम्पूर्णता श्री अखंड पाठ साहिब जी सम्पन्न होगा वहीं दूसरी तरफ सुबह 9 बजे से 3 बजे दोपहर तक कीर्तन दरबार, कथा व प्रवचन कार्य सम्पन्न होगा। साथ ही गुरू का लंगर अटूट बरतेगा। बताते चले कि यह कार्यक्रम पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक राष्ट्र स्तरीय समिति का गठन किया गया है, कार्यक्रम को लेकर आमजन मानस में खास उत्साह व्याप्त है। जनजन तक पहुंचाने के लिए संदेश यात्रा 25 फरवरी को निकाली गयी थी, जिसका समापन 23 मार्च को समापन हुआ। उक्त सदेंश यात्रा की अगुवाई गुरूद्वारा चरण पादुका साहिब के जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने की साथ में सेवादार जगदीश सिंह सलूजा, कैलाश पर्वत सिंह, बलविन्दर सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। तीन दिवसीय कार्यक्रम गुरूद्वारा गुरू का ताला आगरा के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह के देखरेख में सम्पन्न होना हैं। आयोजक ने जनपदवासियों से अपील किया है कि उक्त गुरूमत समागम में पहुंचकर पुण्य के भागी बने।