7 अप्रैल से नामंकान प्रक्रिया प्रारम्भ, जाने क्या है ख़ास ….इस रिपोर्ट में

आजमगढ़ 01 अप्रैल– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), राजेश कुमार ने जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों और जिला पंचायतों के सदस्यों का सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें दिनांक 07 अप्रैल 2021 से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो रही है। जनपद बड़ा है तथा नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या काफी अधिक होने की सम्भावना है। प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन के लिए जमानत धनराशि चालान द्वारा बैंक में जमा किया जाता है। दिनांक 02 अप्रैल 2021 एवं 04 अप्रैल 2021 को अवकाश होने के कारण निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा जमानत धनराशि जमा कराये जाने में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है।
उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्टेट बैंक आफ इण्डिया मुख्य शाखा रैदोपुर आजमगढ़, स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा लालगंज, स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा फूलपुर, इण्डियन/इलाहाबाद बैंक, शाखा सिकुर्दीपुर बूढ़नपुर, इण्डियन/इलाहाबाद बैंक, शाखा जीयनपुर दिनांक 02 अप्रैल 2021 एवं 04 अप्रैल 2021 को अवकाश दिवसों में भी खुले रहेंगे। इसी के साथ ही निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा जमा की जाने वाली जमानत धनराशि चालान के माध्यम से जमा कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।