जनपद में 1858 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 1458 सामुदायिक शौचालयों का कार्य पूर्ण – सीडीओ

आजमगढ़ 02 अप्रैल– मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ में 1858 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके सापेक्ष 1458 सामुदायिक शौचालय पूर्ण कर लिया गया है। सामुदायिक शौचालयों की देख-रेख का कार्य की जिम्मेदारी 1247 ग्राम पंचायतों के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौप दी गयी है। स्वयं सहायता समूह द्वारा दैनिक शौचालयों की साफ सफाई, शौचालय के आगन्तुकों का रजिस्टर में विवरण एवं शौचालय के उपयोग के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रायः यह शिकायतें प्राप्त हो रही है कि ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों पर ताला लगा हुआ है, स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को जागरूक एवं साफ सफाई का कार्य नियमित नही किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ग्रामवासियों से अपील किया है कि जिस भी ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालयों पर ताला बन्द है, उपयोग में नही है, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा साफ सफाई का कार्य नही किया जा रहा है या किसी भी ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालयों पर तोड़ फोड़ या सरकारी सम्पत्तियों की चोरी होती है तो उसकी सूचना तत्काल जनपद के कन्ट्रोल रूम न0 18001802396 पर तत्काल सूचित करें। ऐसी आपत्तिजनक कार्यो के लिए तत्काल संबंधित पर कार्यवाही की जायेगी।