जिलाधिकारी राजेश कुमार ने उ0प्र0 राजस्व संहिता, 2006 की धारा 31 की उपधारा 2 एवं उ0प्र0 राजस्व संहिता नियमावली के नियम 28 के उप नियम 1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तहसील मेंहनगर के अन्तर्गत प्रकाशित सूची में सम्मिलित किये जाने वाले ग्रामों में राजस्व ग्राम सिंहपुर, बेलहाबास कोड संख्या 195870, फसली वर्ष 1419-1424, राजस्व ग्राम बेलभद्दरपुर, बेलहाबास कोड संख्या 195872, फसली वर्ष 1419-1424, राजस्व ग्राम घोड़ियाडीह, बेलादौलताबाद, कोड संख्या 195864, फसली वर्ष 1419-1424, राजस्व ग्राम ईनवल, बेलादौलताबाद, कोड संख्या 195854, फसली वर्ष 1419-1424, राजस्व ग्राम बेनूपुर, बेलादौलताबाद, कोड संख्या 195942, फसली वर्ष 1419-1424 तथा राजस्व ग्राम बेलहाडीह, बेलहाबास, कोड संख्या 196049, फसली वर्ष 1419-1424, की खतौनी के पुनरीक्षण में खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार/सहखातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण करने हेतु खतौनी पुनरीक्षण एवं अंश निर्धारण कार्यक्रम का संचालन प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की है।