सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के दृष्टिगत तीन पलियो में 5328 मतदान कार्मिकों को किया गया प्रशिक्षित
आजमगढ़ 09 अप्रैल — पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत डीएवी इंटर कॉलेज व डीएवी डिग्री कॉलेज में आज तीन पलियो में 5328 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें तीनों पलियो में 127 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त 127 अनुपस्थित कार्मिक दिनांक 14 अप्रैल 2021 को डीएवी डिग्री कॉलेज में प्रातः 10:00 से 12:00 तक प्रथम पाली में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। यदि उक्त 127 अनुपस्थित कर्मचारी दिनांक 14 अप्रैल 2021 को भी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उन पर एफ0आई0आर0 एवं विभागीय कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ थे परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकस सिंह द्वारा मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की बराबर मॉनिटरिंग की गयी।