अखिल भारतीय किसान सभा के स्थापना दिवस के मौके पर एक बैठक कुंवर सिंह उद्यान में रविवार को हुई सम्पन्न
आजमगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा के स्थापना दिवस के मौके पर एक बैठक कुंवर सिंह उद्यान में रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमे सभा के स्थापना और उद्देश्यों की प्रांसगिकता पर मंत्रणा किया गया। अध्यक्षता सभा जिलाध्यक्ष कमला राय व संचालन रामनेत यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि देश की आजादी और किसानों के हितों को लेकर किसान सभा की स्थापना 11 अप्रैल 1936 में हुई थी। तब से लेकर आज तक किसान सभा निरंतर देश और किसानों के लिए संघर्ष कर रही है। आज किसानों पर सबसे बड़ा संकट खड़ा है, खेती किसानी खतरे में है। सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ किसान अपनी पहचान बचाने के लिए दिल्ली में पांच माह से प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन आज तक सरकार ने इस पर कोई सकरात्मक कदम नहीं उठाया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य कौंसिल सदस्य गुलाब मौर्य ने कहा कि खेती बचाओ, किसान बचाओ, गांव बचाओ देश बचाओ चूंंकि भारत कृषि प्रधान देश है अगर खेती नहीं बची तो देश में भंयकर भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। जिसकी कल्पना वर्तमान सरकार नहीं कर सकती है, किसान हितों को ताक पर रखने वाली सरकार को सबक सिखाने के लिए आगामी 10 मई 2021 को संसद-घेराव किया जायेगा। रामनेत यादव ने किसानों से अपील किया कि अपने हित के लिए एकजुटता के साथ ससंद घेराव कार्यक्रम को सफल बनाकर सरकार को पूंजीपतियों के नहीं बल्कि किसानों के हितों में काम करने को मजबूर करें। अंत में जिलाध्यक्ष कमला राय ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर सुरेन्द्र यादव, हीरा यादव, त्रिलोकी नाथ, रामलखन राजभर, लल्लन यादव, विश्राम चौहान, सहनवाज, बेग, रामचन्द्रर यादव, समर सिंह समेत आदि मौजूद रहे