कोविड – 19 के रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट समस्त अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायें – डीएम

आजमगढ़ 13 अप्रैल– जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि कोविड -19 महामारी की रोकथाम के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होने कहा कि जनपद के समस्त कार्यालयों में कोविड हेल्प-डेस्क स्थापित किये जाने के सम्बंध में निर्देश दिये गये हैं।
उन्होने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर उन्हें क्रियाशील किये जाने के निर्देश पूर्व से जारी किये गये हैं। तत्क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0रा0), अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू0रा0) जनपद स्तरीय विभिन्न कार्यालयों का रैण्डम निरीक्षण कर हेल्प-डेस्क स्थापित होने के सम्बंध में आख्या तथा हेल्प डेस्क स्थापित न होने पर सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेंगे।
इसी क्रम में समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यालयों का रैण्डम निरीक्षण कर हेल्प डेस्क स्थापित होने के सम्बंध में आख्या तथा हेल्प डेस्क स्थापित न होने पर सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेंगे। उपरोक्तानुसार प्राप्त आख्या के आधार पर हेल्प डेस्क स्थापित न होने की दशा में सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।