कोरोना की इस भयावह स्थिति में दवा से ज्यादा हौसलें की जरूरत है – डॉ. पूनम तिवारी

डॉ. पूनम तिवारी 

आजमगढ़ |कोरोना की भयावह स्थिति बनी हुई है हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हमारे कई परिवारों में परेशानी चल रही है। मेरा अनुरोध है कि सभी एक दूसरे के लगातार संपर्क में रहें। बिना झिझक के अपनी तकलीफ और आवश्यकताएं सांझा करें। यह वक्त भी गुजर जाएगा, दवा से ज्यादा हौसलें की जरूरत है। किसी भी परिस्थिति में मनोबल कम न होने दें अपितु दुसरों की हिम्मत बढ़ाए, कॉउंसलिंग करें। हम सब एक परिवार हैं एक दूसरे से बातचीत करें मन हल्का होगा । हम सभी इस परीक्षा में साथ है|  2 गज की दूरी मास्क है जरूरी सैनिटाइजर का उपयोग करें आप सभी अपने घर में सुरक्षित रहें