रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09522 समस्तीपुर-राजकोट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 24 अप्रैल, 2021 को समस्तीपुर से किया जायेगा

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-03
वाराणसी, 21 अप्रैल, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09522 समस्तीपुर-राजकोट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 24 अप्रैल, 2021 को समस्तीपुर से किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
09522 समस्तीपुर-राजकोट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल, 2021 को समस्तीपुर से 06.20 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर से 07.20 बजे, हाजीपुर से 08.20 बजे, छपरा से 10.25 बजे, सीवान से 11.20 बजे, देवरिया सदर से 12.45 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, बस्ती से 15.49 बजे, गोण्डा से 17.10 बजे, बाराबंकी से 18.47 बजे, ऐषबाग से 21.02 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 22.35 बजे, दूसरे दिन कन्नौज से 01.02 बजे, फर्रूखाबाद से 02.15 बजे, कासगंज से 03.50 बजे, हाथरस सिटी से 04.42 बजे, मथुरा जं. से 05.35 बजे, अछनेरा से 07.00 बजे, भरतपुर से 07.35 बजे, सवाई माधोपुर से 10.07 बजे, कोटा से 11.25 बजे, रतलाम से 15.10 बजे, गोधरा से 18.12 बजे, छायापुरी से 19.20 बजे तथा अहमदाबाद से 23.05 बजे छूटकर तीसरे दिन राजकोट 03.05 बजे पहुॅचेगी।
इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित 23 कोच लगाये जायेंगे।

अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot