सुविधाजन्य तरीके से यात्रियों को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी ने किये बदलाव

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-04
वाराणसी, 21 अप्रैल, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर नियमित विशेष गाड़ियों के साथ ही अतिरिक्त विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है, ताकि सुविधाजन्य तरीके से यात्रीगण अपने गन्तव्य को पहुंच सकें। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, मंडुवाडीह, मऊ, लखनऊ, छपरा, लालकुंआ स्टेषनों से देष के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, बांद्रा टर्मिनस, पनवेल, मुंबई सेण्ट्रल, पुणे, ऊधना, सूरत, आनन्द विहार टर्मिनस स्टेशनों के लिये अतिरिक्त विषेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रीय रेलों के स्टेशनों से पूर्वोत्तर रेलवे होकर मुम्बई क्षेत्र के स्टेशनों, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, अमृतसर के लिये अतिरिक्त विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। ये विशेष गाड़ियाँ पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही औसतन 176 मेल/एक्सप्रेस नियमित विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त हैं।

यात्रियों की मांग के आधार पर अप्रैल माह में अभी तक 97 अतिरिक्त विषेष गाड़ियों का संचलन किया गया/जा रहा है तथा विभिन्न अतिरिक्त विशेष गाड़ियों की आवृत्ति में वृद्धि की गई है। इन गाड़ियों के संचलन से कोरोना के इस संक्रमण काल में यात्री जनता को विषेष राहत हो रही है। सभी मेल/एक्सप्रेस विशेष गाड़ियों में आरक्षित श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं तथा स्टेषनों पर कोरोना प्रोटोकाल के अनुपालन हेतु आवष्यक कदम उठाये गये हैं।

अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot