मुम्बई सेन्ट्रल-मंडुवाडीह-दादर ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचलन अवधि का किया गया विस्तार

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01

वाराणसी, 22 अप्रैल, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09073/09074 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी तथा 09035/09036 मुम्बई सेन्ट्रल-मंडुवाडीह-दादर ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचलन अवधि का विस्तार किया गया है।
09073 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 28 एवं 29 अप्रैल, 2021 को बान्द्रा टर्मिनस से तथा 09074 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 अप्रैल एवं 01 मई, 2021 को गोरखपुर से चलायी जायेगी।
09035 मुम्बई सेन्ट्रल-मंडुवाडीह ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 28 अप्रैल, 2021 को मुम्बई सेन्ट्रल से एवं 09036 मंडुवाडीह-दादर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 को मंडुवाडीह से चलायी जायेगी।
ये गाड़ियां अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव एवं समय चलेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot