आजमगढ़।अपनी बेहतर कार्यशैली से लोगों का दिल जीतने वाले मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद दुबे को भी कोरोनावायरस ने अपने चंगुल में ले लिया है।
उक्त जानकारी डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं दी है। फेसबुक पर भेजी गई उनकी पोस्ट के अनुसार गुरुवार को कराए गए आरटी पीसीआर परीक्षण के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से विगत दिवस उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोविड-19 कर कराने की सलाह दी है।