धरती के भगवानों! जिंदगी फिर मुस्कराएगी – अरविन्द सिंह

 

हे धरती के भगवानों! यह अवसर है इंसानियत और मानवता की सेवा के लिए. आप की एक छोटी सी पहल, परामर्श और देखभाल मात्र से कुदरत के सबसे अनमोल उपहार इंसान का ‘जीवन’ इस महामारी में बचाया जा सकता है. आप चिकित्सा जैसे महान और जीवन के सबसे पुनीत सेवा में हैं. किसी मरीज को इन्कार करने से पहले उसमें अपने सबसे करीबी रिश्ते की गंध और खुश्बू की सूरत देख लीजिएगा, कोई आप की मां, बाप, बहन, मौसी, पत्नी और प्रेमिका जैसा ही होगा. किसी का जीवन अगर आप के थोड़े से प्रयास और परामर्श से बच सकेगा तो आप अनचाहे उस पुण्य के भी भागी होगें जो आप को सामान्य परिस्थितियों में नहीं मिल सकता है. यह समय मेडिकल इमरजेंसी का है, आप और सरकारी सिस्टम के पास सीमित संसाधन हैं लेकिन, दूसरी तरफ आप की ताकत और इच्छा शक्ति असीमित है. दुनिया की कोई भी बाधा आप की हिम्मत से बड़ी नहीं हो सकती है. यह ठीक है कि आज न तो अस्पताल में जगह है और नहीं श्मशान में, लेकिन बीमार के लिए आप के हृदय में करूणा और ममता तो सदैव होनी चाहिए, ठीक वैसी ही जैसी मदर टेरेसा के अन्तर्मन में मरीजों के प्रति करूणा और दया थी. यह समय चिकित्सकों की मदद और हर तरह के जनसहयोग का है,उनके मनोबल को बढ़ाने का है. हे धरती के भगवान! आप अगर एक महिने की अपनी कमाई को इस महामारी में सेवा समझ कर परिदान कर देगें तो इससे केवल इंसानियत ही नहीं मुस्करा उठेगी बल्कि आप का मनोबल और आस्था भी बढ़ेगा, मित्रों! दुनिया ऐसे ही छोटे- छोटे प्रयासों से खुबसूरत बनती है. यह समय केवल सिस्टम का ही नहीं, बल्कि आप के परीक्षा का भी काल है, यह समाज के धैर्य और साहस का भी समय है.
रात चाहे जितनी भी काली और कष्टकारी क्यों न हो सुबह तो होनी ही है, इस कोरोना- रात की भी सुबह होगी .. जिंदगी फिर मुस्कुराएगी.. मित्रों किसी की समस्या का समाधान बनो! किसी के मुस्कुराहट की वजह बनों..!!
आप का शुभेच्छु अरविंद सिंह, संपादक शार्प रिपोर्टर
(सोशल मीडिया पांच दिनों तक छोड़ने के बाद लोगों की तड़प देखकर पुन; आना पड़ा.)

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot