आजमगढ़ : सेवा भारती के चिकित्सक फोन पर देंगे सलाह

आजमगढ़: सेवा भारती के चिकित्सक फोन पर देंगे सलाह

परामर्शदाता समूह में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सक शामिल किए गए हैं

आज़मगढ़: सेवा भारती ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को जागरूक करने, बचाव और सहायता करने तथा टेलीफोनिक जानकारी व सलाह देने के लिए परामर्शदाता समूह का गठन किया है। इस समूह में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक
चिकित्सक शामिल किए गए हैं। सेवा भारती के अध्यक्ष डॉ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि चिकित्सकों की टीम सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोविड-19 महामारी के लिए जरूरी
दिशा निर्देश और सलाह, सुझाव देगी। इसके साथ ही सेवा भारती के तरफ से सचल वैन जागरूकता, बचाव एवं सुरक्षा अभियान भी चलाया जाएगा। सेवा भारती के इस परामर्शदाता
समूह में डॉक्टरों के नाम व नंबर भी
संगठन ने जारी किया है। जिसमें डॉ० मनीष त्रिपाठी- आर्थो- 7376317777, डॉ० पारिजात बरनवाल – स्किन- 7905835854, डॉ० भक्तवत्सल- होम्योपैथी- 7007112366, डॉ० देवेश दुबे- होम्योपैथी-9450183066,
डॉ० अतुल तिवारी- स्वांस रोग- 9721446323,
डॉ० मनीष बरनवाल- बाल रोग- 7706832200, डॉ० विनय प्रकाश सिंह –
नाक कान गला – 9936228152,
डॉ० शरद मिश्रा- नाक कान गला- 8120437897 , डॉ० जे पी पांडे- दन्त रोग- 9807200072, डॉ० अम्बरीष उपाध्याय- दन्त रोग- 9532352427, डॉ० पूनम बरनवाल – महिला रोग- 7428761270, डॉ० अशोक सिंह- फिजिशियन- 9415207522, डॉ० मनीष राय- सर्जन- 9459533633, डॉ० पंकज राय – फिजिशियन- 7376163355, डॉ० पंकज जयसवाल- फिजिशियन- 8004445935,
डॉ० सुभाष सिंह -सर्जन- 9889082266
डॉ० जेपी श्रीवास्तव- नेत्र रोग- 7388029710
हैं। इनके मोबाइन नंबरों पर सुबह 9 से
दोपहर दो बजे तक परामर्श लिया जा
सकता है।