रिपोर्टर-उपेन्द्र कुमार, बलिया
बलिया से शुरू हुई गंगा यात्र, राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना गंगा पूजन, आरती के बाद नौकायन प्रतियोगिता को किया रवाना |
बलिया:गंगा यात्रा (बलिया से कानपुर)की शुरुआत सोमवार को बलिया जिले के दुबेछपरा के गोपालपुर घाट से शुरू हुई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिले के क्रांतिकारियों को याद करते हुए काफी खुश हुई अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा की सौभाग्य है कि यहाँ नदिया ही नदिया है नदिया, जीव जंतु भी हमारे परिवार का हिस्सा है इन्हें बचाने और पेड़-पौधे लगाने व सफाई की अपील की|