कोरना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रसार को रोकने के लिए तहसीलवार उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गईकमेटी

आजमगढ़ 30 अप्रैल– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे से मंगलवार की प्रातः 7:00 बजे तक लाकडाउन हैl इसलिए आमजन अपने घरों में ही रहेl
आगे उन्होंने बताया कि 2 मई 2021 को मतगणना होना हैl उम्मीदवार उन्ही व्यक्तियों को मतगणना एजेंट बनाए जिसमें कोरोना का कोई लक्षण सर्दी, जुखाम व बुखार न होl यदि ऐसा पाया गया तो उम्मीदवार जिम्मेदार होगा तथा कार्यवाही की जाएगीl मतगणना एजेंट के लिए जो पास बनाया गया है उसी के द्वारा व मतगणना स्थल पर जा सकता हैl
————————–
आजमगढ़ 30 अप्रैल– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रसार को रोकने के लिए तहसीलवार उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई हैl कमेटी में एडीओ पंचायत, बीएसए आदि सदस्य हैंl
जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में बढ़ते हुए कोरना संक्रमण को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैl इस अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनवाड़ी, लेखपाल, कोटेदार द्वारा प्रत्येक सदस्यों की जांच कराई जा रही हैl
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील किया है कि जो भी टीम जांच करने जा रही है उसका सहयोग करें, जिससे किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण हो तो उसको चिन्हित कर समय से इलाज किया जा सकेl
उन्होंने कहा कि आम जनता फ्रंटलाइन वर्करों का सहयोग करेंl आशा,आंगनवाड़ी पल्स ऑक्सीमीटर से तापमान की जांच करेंगे आम जनता उनका सहयोग करेंl
——————————
आजमगढ़ 30 अप्रैल– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में शुक्रवार की रात्रि 8:00 बजे से लेकर मंगलवार प्रातः 7:00 बजे तक लॉक डाउन जारी रहेगा। इस दौरान बेलाइसा, चौक अतरौलिया आदि अन्य सब्जी मंडी लॉक डाउन के समय 11:00 बजे तक खुली रहेंगी। इसी के साथ ही लॉक डाउन के समय ठेले के सब्जी विक्रेता डोर टू डोर सब्जी को बेच सकते हैं। लेकिन इसी के साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार सब्जी विक्रेता है वह किसी भी दशा में सब्जी की बिक्री लॉकडाउन के समय नहीं करेंगे।