रिपोर्ट- सोनू सेठ,आजमगढ
आजमगढ। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जन किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को नामित पांच सूत्रीयं मांगों को ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। एक तरफ दिनों दिन खाद, बीज, बिजली महंगी हो रही है तो दूसरी तरफ किसानों की फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसान दिनों दिन रसातल की तरफ जा रहा है।