पत्नी की हत्या करने वाले पति को आलाकत्ल के साथ किया गया गिरफ्तार

प्रेस नोट जनपद गाजीपुर
दिनांक 03-05-2021
थाना सादात जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या करने वाले पति को आलाकत्ल के साथ किया गया गिरफ्तार-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय के कुशल निर्देशन मे पंचायत चुनाव की मतगणना की ड्यूटी को सकुशल संपन्न कराए जाने व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर महोदय के निकट पर्वेक्षण मे दिनांक 03.05.2021 को  थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराह फोर्स के मतगणना स्थल पर मौजूद थे कि जरिए दूरभाष सूचना मिली की ग्राम बरहपार भोजूराय में पत्तू पाल पुत्र जगरनाथ पाल नि0 ग्राम बरहपार भोजूराय थाना सादात गाजीपुर ने अपनी पत्नी विन्दा देवी का सिर कूचकर हत्या कर दी है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराहियान तत्काल मतगणना स्थल से घटनास्थल ग्राम बरहपार भोजूराय पहुंचे तो मौके पर लगी भीड़ में एक व्यक्ति जिसके बनियान पर खून के छिंटे होने के वजह से तत्काल मौके पर हिरासत पुलिस में लेकर मौके पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद किया गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम पत्तू पाल पुत्र जगरनाथ पाल नि0 ग्राम बरहपार भोजूराय थाना सादात बताया । मृतिका विन्दा देवी के भाई सत्यनारायण पाल पुत्र रामजीत पाल नि0 ग्राम डढ़वल की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0093/2021 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त पत्तू पाल पुत्र जगरनाथ पाल नि0 ग्राम बरहपार भोजूराय थाना सादात गाजीपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 पेश किया जा रहा है ।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त–
1. पत्तू पाल पुत्र जगरनाथ पाल नि0 ग्राम बरहपार भोजूराय PS सादात गाजीपुर उम्र करीब 54 वर्ष

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1-मु0अ0सं0 0093/2021 धारा 302 आईपीसी

गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम का विवरण–
1-थानाध्यक्ष श्री दिव्य प्रकाश सिंह थाना सादात गाजीपुर ।
2-उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह थाना सादात गाजीपुर ।
3- का0 अतुल सिंह थाना सादात गाजीपुर ।
4- का0 जयंत कुमार सिंह थाना सादात गाजीपुर।
5- का0 जिलाजीत वर्मा थाना सादात गाजीपुर।