वाराणसी: दो मासूम बच्चों को लेकर युवक ने गंगा में लगाई छलांग

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट पुल से देर रात एक युवक अपने दो मासूम बच्चों को लेकर गंगा में कूद गया। गुरुवार की सुबह एक बच्चे का शव गंगा में उतराया हुआ मिला। मूलरूप से पड़ाव बहादुरपुर के रहने वाला विनोद पटेल अपनी पत्नी को छोड़कर रमना में अपनी बहन के यहां दो मासूम बच्चों के साथ रहने लगा।
भांजे रिंकू पटेल ने बताया कि बुधवार की रात हमलोगों के साथ खाना खाकर सोने गए और रात करीब दो बजे घर के बाहर से दरवाजा बंद करके दोनों बच्चों को साइकिल से लेकर सामनेघाट पुल से कूद गया। रिंकू ने बताया कि रात में ही जब दरवाजा बंद दिखा तो पड़ोसी को बुलाकर खुलवाने के बाद खोजने निकला। इसके बाद पुलिस कंट्रोल नंबर पर सूचना दी गई। गुरुवार की सुबह एक बच्चे का शव उतराया मिला जबकि एक बच्चे और युवक की तलाश जारी है।
भांजे रिंकू पटेल के अनुसार कुछ दिन पहले पत्नी के भाग जाने के बाद बच्चों को लेकर यहीं रह रहा था। अचानक क्या हुआ पता नहीं चल पाया। बताया कि विनोद राजगीर मिस्त्री का काम करता था।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot