शौच करने गई छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीनों नामजद गिरफ्तार

मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के एक गांव निवासी बांसफोर परिवार की कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी के साथ बीते 10 मई को शाम सात बजे शौच के लिए गई थी। जिसके साथ उसी गांव के बांसफोर परिवार के तीन लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्‍कर्म किया। पीड़िता ने बुधवार देर संध्या कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने बुधवार रात्रि में छापामारी कर मुकदमे में दर्ज तीनों नामजद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार किशोरी ने थाने में मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपितों की शिनाख्‍त की और इस बाबत लिखित शिकायत दी। बताया कि किशोरी का भी मेडिकल कराकर मामले का उचित निस्‍तारण किया जा रहा था।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot