अवनीश अवस्थी | लखीमपुर खीरी |
लखीमपुर खीरी- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वेटलैंड सेमराई पर बर्ड फेस्टिवल बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस रजागंज एवं आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर के बच्चों ने बर्ड फेस्टिवल के बारे में कलाकारों के माध्यम से जन जागरण किया जिसमें खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया लखीमपुर से पधारे प्रभागीय वन अधिकारी समीर कुमार ने पुरस्कार प्रदान किया महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत सेमराई गांव में 77 पॉइंट 50 हेक्टेयर भूमि पर वेटलैंड स्थित है अपने संबोधन में वन प्रभागीय अधिकारी समीर कुमार ने कहा कि हमारे जीवन में चिड़ियों पशु पक्षियों का बहुत बड़ा योगदान है जो वातावरण को संतुलित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हम इनकी पूर्ण रूप से रक्षा करें इस समारोह में वन क्षेत्राधिकारी महेशपुर मोविन आरिफ एवं गोला वन क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित थे