बलिया पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 07 अदद मोटर साइकिल बरामद

प्रेस नोट जनपद बलिया

थाना बैरिया पुलिस व एसओजी बलिया की संयुक्त टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 07 अदद मोटर साइकिल बरामद ।

पुलिस अधीक्षक महोदय डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल नेतृत्व में अपराध तथा अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बैरिया व एसओजी की संयुक्त टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.05.2021 को प्रभारी निरीक्षक बैरिया राजीव कुमार मिश्र मय हमराह व एसओजी टीम प्रभारी संजय सरोज मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्तों 1.सुनील कुमार तुरहा पुत्र सुरेश तुरहा नि0 ग्राम लिला छपरा वार्ड नं0 04 कस्बा बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया 2-सुनील राम पुत्र भीम राम निवासी ग्राम बदुरहाँ टोला वार्ड नं0 01 कस्बा बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ विवरण – अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि ये मोटरसाईकिल चोरी की है जिसे वे मिलकर बिहार से चुराकर गाड़ियों पर फर्जी न0 प्लेट लगाकर ग्राहकों को अच्छे दाम पर बेंच देते हैं तथा 06 और मोटरसाईकिल को हम लोग चाँद दीयर के दीयर में घाघरा नदी के किनारे झाड़ियों में छुपा कर रखें हैं, तत्पश्चात् अभियुक्तगणों को साथ लेकर अभियुक्तों के निशानदेही पर झाड़ीयो में से 06 अदद मोटरसाईकिल बरामद हुई। अभियुक्तगणो ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल बेचने मे हमारे 02 अन्य साथी भी है ।
उक्त अभियुक्तगणो के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 106/2021 धारा 411/ 413/ 414/ 420/ 467/ 468/ 471 भादवि पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण
1.सुनील कुमार तुरहा पुत्र सुरेश तुरहा सा0 लीला छपरा वार्ड न0 04 कस्बा बैरिया थाना बैरिया बलिया ।
2. सुनील राम पुत्र भीम राम निवासी बदुरहाँ टोला वार्ड न0 01 कस्बा बैरिया थाना बैरिया बलिया ।

बरामदगी का विवरण –

1- 07 अदद मोटरसाकिल ।

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाले पुलिस बल का विवरण –
1. प्र0नि0 राजीव कुमार मिश्र मय हमराह थाना बैरिया जनपद बलिया
2. स्वाट टीम प्रभारी श्री संजय सरोज जनपद बलिया
3. उ0नि0 श्री सूरज सिंह चौकी चाँददियर थाना बैरिया जनपद बलिया
4.हे0का0 अतुल सिंह स्वाट टीम जनपद बलिया
5. हे0का0 अनूप सिंह स्वाट टीम जनपद बलिया-
6. का0 रोहित यादव स्वाट टीम जनपद बलिया
7. का0 शशिप्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बलिया

दिनांक – 15.05.2021

VIRAL88