बरेली : ट्रेन की चपेट में आने से मां बेटे की मौत, महिला मासूम बच्चे को लेकर गई थी ईद मिलने

फतेहगंज पश्चिमी।।शुक्रवार शाम को डाउन ट्रैक पर दिल्ली से आ रही ट्रेन से कटकर मां बेटे की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।परिजन महिला को मंदबुद्धि बता रहे है।जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सिराज अहमद की पत्नी रिहाना उम्र 35 बर्ष और उसके सात बर्षीय बेटे की श्रमजीवी एक्सप्रेस से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी। सिराज अहमद ने बताया उसकी पत्नी रिहाना मंदबुद्धि थी। शुक्रवार को वह ईद मिलने के लिए कस्बा की ही रिश्तेदारी में चला गया था।शाम करीब लगभग साढ़े पांच बजे वह घर वापस लौट कर पहुचा। और घर खाली देख बाहर निकलकर देखा तो वस्ती के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर चली गयी।उसका सात बर्षीय बेटा भी उसके पीछे चला गया। उसी समय दिल्ली की ओर से आ रही ट्रेन से कटकर दोनो की मौत हो गयी। यह हादसा भिटौरा स्टेशन करीब सौ मीटर पूर्व दिशा में हुआ।सूचना और पहुंची जीआरपी पुलिस ने दोनों शबो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।एक ही परिवार में ईद के मौके पर माँ बेटे की मौत होने पर पूरी वस्ती मेंं ईद की खुशी गमगीन माहौल में बदल गई।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot